
लखनऊ – याद करो कुर्वानी पखवाड़ा के तत्वावधान में 22 अगस्त को श्री जयनारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ की राष्ट्र्ीय सेवा योजना इकाई ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय में प्रातः 10.00 बजे तिरंगा रैली निकाली गयी। रैली में राष्ट्र्ीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं द्वारा राष्ट्र्ीय ध्वज लहराया गया तथा राष्ट्र् प्रेम के नारे लगाये गये। रैली को सम्बोधित करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0एस0डी0षर्मा ने कहा कि हमें हर पल षहीदों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद रखना चाहिये तथा उनके द्वारा स्थापित आदर्षो को अपने जीवन में अपनाना चाहिये। रैली के उपरान्त छात्र/छात्राओं ने षहीदों को नमन करते हुये देष-भक्ति के गीत प्रस्तुत किये तथा देष के प्रति अपने कत्र्तब्यों के निर्वहन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र्गान के साथ किया गया।
तिरंगा रैली में महाविद्यालय के वरिष्ठ षिक्षक डा0 एस0सी0हजेला, डा0 के0के0षुक्ला, डा0 सुषमा मिश्रा तथा कार्यक्रम अधिकारी डा0 बलवन्त सिंह, डा0 अर्चना मौर्या, डा0 अनिल त्रिपाठी तथा डा0 समन खान सक्रियता से उपस्थित रहे।