
आज 2017 के चुनाव की रणनीति तय करेंगे कांग्रेसी दिग्गज
लखनऊ 09 मार्च। प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री-पूर्व सांसद की अध्यक्षता में कल ि10 मार्च को प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के सभी उपाध्यक्षों, महासचिवों एवं जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की आवश्यक बैठक बुलाई गयी है। बैठक में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 मधुसूदन मिस्त्री -सांसद, विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान, प्रशान्त किशोर एवं अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी सचिवगण सर्वश्री जुबैर खान, प्रकाश जोशी एवं नसीब सिंह मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन वीरेन्द्र मदान ने बताया कि यह बैठक 2017 के विधानसभा चुनावों पर रणनीति तय करने के लिए बुलाई गयी है।