Breaking News

2 MAY 2023- मीरा-भाईंदर चैलेंजर लीग T20,EGAL THORNERS V/S BHAYENDAR MEDICAL ASSOCIATION

 


भयन्द्र मेडिकल एसोसिएशन और थॉर्नर्स के बीच खेले गए कल के मैच में भयन्द्र मेडिकल एसोसिएशन ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया है, और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं डॉक्टर कमलेश पांडे, जोकि भयन्द्र मेडिकल एसोसिएशन की टीम की तरफ से खेल रहे थे। वही बेस्ट परफॉर्मर की भी बात करें तो डॉक्टर कमलेश पांडे ने 51 रन बनाए हैं 38 बॉल में, जबकि ईगल  थॉर्नर्स  की तरफ से जयेश चंदन ने 46 रन का योगदान दिया 46 बॉल पर। वहीं भयंदर मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से आनंद यादव ने 29 रन बनाए। 

मीरा - भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक ब्रावो क्रिकेट एकेडमी, सेवन स्क्वायर एकेडमी के बगल में दीपक हॉस्पिटल लेन मीरा रोड ईस्ट में किया जा रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं