Breaking News

2 MAY 2023- मीरा-भाईंदर चैलेंजर लीग T20,Sainath Cricket Academy V/S Sri Ma Vidyalaya


 

साईनाथ क्रिकेट एकेडमी और श्री माँ विद्यालय के बीच खेले गए कल के मैच में साईनाथ क्रिकेट एकेडमी ने 18 रन से मैच को जीत लिया है, और इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं डॉक्टर कमलेश पांडे आशीष आर खेड़कर , जोकि साईनाथ क्रिकेट एकेडमी  की टीम की तरफ से खेल रहे थे। वही बेस्ट परफॉर्मर की भी बात करें तो नीलेश शर्मा  ने 52 रन बनाए हैं 45 बॉल में, जबकि सारथ पाटिल ने 21 रन का योगदान दिया 27 बॉल पर।  

मीरा - भाईंदर चैलेंजर लीग T20 (MBCL T20) का आयोजन ब्रावो फाउंडेशन द्वारा 21 अप्रैल से 16 मई तक ब्रावो क्रिकेट एकेडमी, सेवन स्क्वायर एकेडमी के बगल में दीपक हॉस्पिटल लेन मीरा रोड ईस्ट में किया जा रहा है। 



कोई टिप्पणी नहीं